कोरबा | जिले में संचालित SECL गेवरा खदान में उस वक्त हंगामा मच गया जब क्रेन चालक की लापरवाही ने एक कर्मी की जान ले ली | दरअसलट्रल वर्कशाप गेवरा में एक कर्मी दोपहर भोजन करने घर जा रहे थे तभी क्रेन चालक ने लापरवाही पूर्वक उसके ऊपर क्रेन चढ़ा दी | क्रेन के चपेट में आने से उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई | जानकारी के मुताबिक मृतक खदान में फिटर का काम करता था | प्रबंधन ने मामले में क्रेन चला रहे कर्मी को निलंबित कर दिया है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल दीपका पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है है, मामले की जांच शुरू कर दी है|
बताया जा रहा है कि गेवरा खदान कर्मी अहिबरन दास को स्कॉर्ट क्रेन चालक अनंत यादव नहीं देख पाया | खदान में काम के दौरान क्रेन चालक ने फिटर अहिबरन पर क्रेन चढ़ा दी | इस दर्दनाक हादसे में फिटर अहिबरन दास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए | घटना के बाद मृतक के शव को SECL के विभागीय नेहरू शताब्दी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया | वही घायलों का इलाज जारी है |
