
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर एक मोटरसायकल धूं धूं कर जल उठा । छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल की दर्री कालोनी में बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया था । ठेका मजदूर पुष्पेंद्र गिरी ड्यूटी पर पावर हाउस जा रहा था । वह सड़क पर गिरे बिजली के तार को नही देख पाया । उसकी बाइक तार से टकरा गई । वह खुद सड़क पर गिर गया और उसकी बाइक में आग लग गई । संयोग से पुष्पेंद्र गिरी मामूली रूप से घायल होकर बच गया पर उसकी बाइक आग से जलकर नष्ट हो गई ।