उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़ | सांस्कृतिक नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुके रायगढ़ में 35वें चक्रधर समारोह की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है और इस बार यह आयोजन नगर निगम द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम में होगा । लंबे समय से खुले मैदान में होने वाले चक्रधर समारोह के चलते ही करोड़ो रूपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा हुआ है । आगामी 2 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक 35वें चक्रधर समारोह का आयोजन यहां होना है । तैयारियों को लेकर जिला पंचायत की सीईओ ने जायजा लिया तथा ऑडिटोरियम में दर्शकों की संख्या के अलावा बाहर से आने वाले कलाकारों के लिए व्यवस्था के मामले में भी निगम के अधिकारियों से बात की ।
रायगढ़ में आयोजित होने वाला चक्रधर समारोह भारत में नही बल्कि विदेशो में अपनी अलग पहचान बना चुका है । चूंकि रायगढ़ राजा स्व. चक्रधर सिंह का जन्म गणेश चतुर्थी के दिन हुआ था और उनकी स्मृति में ही बीते 35 सालों से 10 दिनों तक सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में चक्रधर समारोह का आयोजन होते आ रहा है । तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे समिती के सदस्य के सदस्य ने बताया कि इस बार ऑडिटोरियम में ही कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे और इसी के लिए सीईओ ने तैयारियों संबंधी जायजा लेकर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ताकि कलाकारों तथा दर्शकों को कोई दिक्कत न हो ।
