बिलासपुर | बिलासपुर के नेहरू चौक में में खड़ी एक बस में भयानक आग लग गई | भीड़ वाला इलाका होने आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई | आग लगने का कारण अज्ञात है | मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे हादसे की वीडियो बना ली | बस में आग लगते ही धुआ छा गया | स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी | मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है | आग इतनी भयानक थी पूरी बस जल कर राख हो गई | गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ | अंदेशा लगाया जा रहा है बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने की बजह से बस में आग लगी है |
