

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एसएसपी आरिफ एच शेख ने बड़ा फेरबदल किया है । एसएसपी आरिफ शेख ने 18 थानेदारों का तबादला कर दिया है । राजधानी के जिन थानों के थानेदारों का तबादला किया गया है, उनमें सिविल लाइन, गुढ़ियारी, देवेंद्र नगर, आमानाका, मंदिर हंसौद, अभनपुर और खरोरा आदि थाना शामिल हैंं