सोनिया गांधी ने फिर संभाली कांग्रेस की कमान |

0
6

दिल्ली | सोनिया गांधी ने फिर संभाली कांग्रेस की कमान, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनीं | अंतरिम अध्यक्ष बनने के औपचारिक एलान से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस की नई अध्यक्ष सोनिया गांधी होंगी | पहले सोनिया गांधी ने जिम्मेदारी लेने से इनकार किया था ,लेकिन बाद में नेताओं के कहने पर पद संभालने को हुईं तैयार हुई |   

 इससे पहले कल सोनिया गांधी के घर पर भी एक बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भी मौजूद थे |  बैठक में कल ये फ़ैसला लिया गया कि आज की कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को भी बुलाया जाएगा और उनकी राय ली जाएगी लेकिन अंतिम फ़ैसला कांग्रेस कार्यसमिति ही करेगी  |   

पार्टी के इस फैसल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, आदरणीया सोनिया गांधी जी का नेतृत्व सदैव प्रभावी रहा है । ऐसे समय में जब देश अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है, हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ को बचाने के लिए हमारी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया जी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे ।