स्कूल में सांप डसने से दो छात्राओं की मौत | लापरवाही बरतने वाले शिक्षक हुए निलंबित |

0
5

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ 
                              छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा तहसील का टटकेला गांव का सरकारी प्राथमिक स्कूल में  सर्पदंश की शिकार दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई| सुबह स्कूल आने के बाद  कु.पायल (10 वर्ष) और पार्वती (10 वर्ष )को जहरीले सांप ने डस लिया था|  बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के दौरान कु. पायल की मौत  की मौत हो गयी, जबकि दूसरी छात्रा पार्वती ने भी अम्बिकापुर उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया | 


        बगीचा के शिक्षा अधिकारी एम आर यादव ने बताया कि टटकेला प्राथमिक स्कूल में  दो छात्राओं को सर्पदंश के मामले में वंहा के शिक्षकों की लापरवाही की बात सामने आई है |  टटकेला प्राथमिक स्कूल के प्रधान अध्यापक हटकेश्वर यादव बगैर सूचना के अनुपस्थित थे |  जबकि शिक्षिका अनुपमा तिर्की ने स्कूली छात्राओं को सर्पदंश  की घटना की सूचना के बाद भी उन्हे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र नहीं ले जाया गया |  श्री यादव ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोनों शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है | जिसके उपरांत उच्च शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए  दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया |