
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके के हिमालयन हाइट्स में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है । महिला दलाल शामे एक युवती गिरफ्तार | महिला दलाल का नाम लक्ष्मी साहू बताया जा रहा है । वहीं गिरफ्तार युवती रायपुर की ही रहने वाली बताई जा रही है । मौके से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की है । पुलिस आरोपियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है |
बताया गया कि राजधानी के डूमरतराई इलाके के हिमालियन हाइट्स में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था । इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को हुई तो पुलिस में शिकायत की गई । जानकरी के मुताबिक पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णकुमार पटेल के नेतृत्व राजेन्द्र नगर थाने की पुलिस ने यहां पॉइन्टर भेजकर कार्रवाई की है | महिला दलाल लक्ष्मी साहू यहां रूम नंबर 904 में देहव्यापार चलाती थी | बताया जा रहा है कि एक हजार रुपये में ग्राहक से सौदा होता था | 600 रुपये खुद महिला दलाल अपने पास रखती थी 400 रुपये युवती को देती थी | इस सेक्स रैकेट को चलाने की लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी | जिसके बाद आज पुलिस ने महिला दलाल समेत युवती को गिरफ्तार किया है |