रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एससी आरक्षण को लेकर बड़ा बया दिया है । बघेल ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया है कि आरक्षण को लेकर कोई किसी के साथ अन्याय नहीं होगा । आरक्षण की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही है । साथ ही मुख्यमंत्री ने मिनीमाता के स्मृति दिवस समारोह में ये ऐलान किया है। भूपेश बघेल ने मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री बघेल ने एक और घोषणा की है कि गिरौदपुरी को गरिमा के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा । मिनीमाता की स्मृति में छत्तीसगढ़ में 11 कन्या छात्रावासों के लिए अगले बजट में स्वीकृति दी जाएगी |
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिनीमाता को दलितों एवं महिलाओं के उत्थान के लिये किये गए कार्यों के लिये सदैव याद रखा जाएगा । स्नेह और ममता की प्रतिमूर्ति मिनीमाता मानव उत्थान एवं समाज कल्याण के लिये समर्पण के साथ आजीवन सक्रिय रहीं । दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी । उन्होंने मजदूरों को एकजुट करने के लिये छत्तीसगढ़ मजदूर संघ का गठन किया । मिनीमाता गरीब, दीन-दुखियों के साथ ही आम जनता की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहती थी ।