रायगढ़ । एक बार फिर आरपीएफ ने ऑपरेशन थंडर के तहत मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में बिलासपुर मंडल में रायगढ़ ,चाम्पा, कोरबा,बिलासपुर ,पेंड्रा,अनूपपुर,शहडोल,उमरिया,में छापेमारी कर बीस से अधिक टिकट दलालों को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है | रायगढ़ में एक दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है ।
इस सबंध में आरपीएफ रायगढ़ पोस्ट प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि आज दिनांक 7 अगस्त को बिलासपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में आरपीएफ रायगढ़ के अलावे चाम्पा,कोरबा,बिलासपुर ,पेंड्रा, अनूपपुर, शहडोल,उमरिया,में छापेमारी कर बीस टिकट दलालों को पकड़ने में आरपीएफ की विशेष टीमो ने गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है | रायगढ़ आरपीएफ को मिले इनपुट में के आधार पर तीन जगह निगरानी लगाई गईं थी | जिसमे एक युवक अतुल स्वर्णकार पिता भरत लाल स्वर्णकार उम्र 29 साल सेठीनगर बोईरदादर रोड थाना चक्रधरनगर में अतुल ट्रेवलर्स एन्ड कम्प्यूटर के नाम से संचालित करता है |
आरपीएफ ने अपने शिकंजे में कसने एक आदमी के माध्यम से रेल्वे टिकिट बनवाने भेजा था जैसे ही अतुल टिकिट बना रहा था ,तो अचानक आरपीएफ टीम के उपनिरीक्षक देवेन्द्र शास्त्री ,सतीश कुमार एवं टीम ने रँगे हाथ गिरफ्तार किया उसके कब्जे से चार पर्सनल आईडी पर कुल 36 नग टिकिट कीमत 21560 रुपये की बरामदगी की गई | उसके पास रेल्वे द्वारा अधिकृत कोई भी आईडी नही थी आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेल्वे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर उसके दुकान में टिकिट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों लेपटाफ,प्रिंटर,मोबाइल जप्त कर कार्यवाही की जा रही है | जमानती मुचलका पर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया और मामले की जांच उपरांत केस को रेलवे कोर्ट बिलासपुर में पेश किया जाएगा |
