
रायपुर | वरिष्ठ आईएएस राजेंद्र प्रसाद मंडल के नए मुख्य सचिव बनने के साथ 9 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में व्यापक फेरबदल कर दिया गया है | राजस्व मंडल के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अजय सिंह को राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया है | वहीं सी.के. खेतान राजस्व मंडल का अध्यक्ष बना दिया गया है | मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे सुब्रत सुब्रत साहू को गृह एवं जेल जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है |
राजेंद्र प्रसाद मंडल 87 बैच के आईएएस हैं । वे मध्यप्रदेश के दमोह समेत बिलासपुर, रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं । वे कई विभागों के सिकरट्री भी रह चुके हैं । सबसे पहले वे राजस्व सचिव बने थे । सचिव बनने के बाद उन्होंने एक बार कलेक्टरी की थी । सचिव रैंक में पहुंचने के बाद भी सरकार ने उन्हें रायपुर का कलेक्टर बनाया था । वे सुनील कुजूर का स्थान लेंगे । करीब मुख्य सचिव के रूप में करीब 10 महीने की सेवा के बाद 1986 बैच के आईएएस सुनील कुमार कुजूर गुरुवार शाम पांच बजे सेवानिवृत्त हो जाएंगे । सरकार ने उनको सेवा विस्तार दिलाने के लिए जुलाई में ही केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को पत्र लिखा था । इस महीने एक रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन केन्द्र सरकार उन्हें एक्सटेंशन देने से इंकार कर दिया । बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर बाद किसी भी समय विधिवत तौर पर नए मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है ।
लंबे समय तक चली जद्दोजहद और विचार विमर्श के बाद आखिरकर आरपी मंडल को मुख्य सचिव की कुर्सी पर बिठाने का फैसला लिया गया ,जबकि सीके खेतान को मुख्य सचिव के समकक्ष वाले पद राजस्व मंडल के चेयरमेन के पद से नवाजा गया | इसके आलावा आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया | मंत्रालय से मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों की पद स्थापना का संबधी आदेश जारी कर दिए गए है |