रायपुर | छत्तीसगढ़ शासन में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है । इसी कड़ी में बुधवार को सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है । जारी आदेश में 5 अधिकारियों का नाम शामिल है । यह आदेश नया रायपुर स्थित महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है । इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव जेएस राजपूत के हस्ताक्षरित आदेश जारी हुआ है | जिला पंचायत बालोद के CEO बिशेलाल गजपाल को संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग के उपायुक्त बने हैं दंतेवाड़ा के संयुक्त कलेक्टर प्रेम कुमार | पटेल को जिला पंचायत नारायणपुर के CEO बनाया गया है | वही नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक हरिकृष्ण शर्मा को जिला पंचायत मुंगेली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है | जिला पंचायत मुंगेली के CEO लोकेश कुमार की बालोद जिला पंचायत में बतौर सीईओ नवीन पदस्थापना हुई है | साथ ही सरगुजा के अपर कलेक्टर खगेश्वर सिंह मंडावी को जिला पंचायत जशपुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है |
गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 11 आईएएस अफसरों का तबादला किया था।

