सिंग्नल मेंटनेंस के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे अफसर की मौत ,एक की हालत गंभीर |

0
5

भाटापारा | ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे अफसर की मौत हो गई है । वहीं एक अन्य मशीन स्टॉफ कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है । जानकारी के अनुसार रात में मेगा ब्लाक के काम के दौरान बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है ।

बताया जाता है कि रेलवे अफसर मेगा ब्लाक के मद्देनजर हथबंद क्षेत्र में मैटेंनेंस के काम में लगे हुए थे। अफसर और कर्मचारी सिंग्नल एवं मैंटेनेंस विभाग के बताये जा रहे हैं  । जिस ट्रेक पर मैंटेंनेंस चल रही थी, वहां एक ओएचई वैन आ गयी, जिसकी वजह से रेलवे अफसर और एक कर्मचारी दूसरी ट्रेक में चले गये । तभी दूसरी ओर से भी एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी ।  अंधेरे की वजह से रेलवे अफसर और कर्मचारी ने दूसरी तरफ से आ रही बरौनी-गोंदिया ट्रेन को नहीं देख पाये । जब ट्रेन काफी करीब आ गयी, तो दोनों ने हटने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन रेलवे अफसर को रौंद चुकी थी, वहीं कर्मचारी भी बुरी तरह से ट्रेन की चपेट में आ गये । कर्मचारी चंद्रप्रकाश की हालत बेहद गंभीर होने पर उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस मामले में रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया की स्टाफ बेनीफिट फंड से मृतक के परिजनों को तत्काल तीस हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है और इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है |  जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | 

इस घटना से रेलवे की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।  घटना में गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को रायपुर के निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया है । यह घटना रायपुर और भाटापारा के बीच हथबंद ब्लाक की है ।