Site icon News Today Chhattisgarh

आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धारा 370 हटने के बाद पहला संबोधन |

दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और पुनर्गठन बिल पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं | इस दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र   मोदी बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं | प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे |   

मंगलवार को संसद ने जम्मू-कश्मीर को संविधान में आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेषाधिकार को हटा लिया | साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में बांटने वाले बिल को भी मंजूरी दे दी | इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को देश को 7 अगस्त को संबोधित करना था | लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद इसे स्थगित करना पड़ा | इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के प्रस्ताव को संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद इसकी घोषणा कर दी | अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए संयुक्त रूप से स्पष्ट करते थे कि राज्य के निवासी भारत के अन्य राज्यों के नागरिकों से अलग कानून में रहते हैं |  इन नियमों में नागरिकता, संपत्ति का मालिकाना हक और मूल कर्तव्य थे | इस अनुच्छेद के कारण देश के अन्य राज्यों के नागरिकों के जम्मू एवं कश्मीर में संपत्ति खरीदने पर प्रतिबंध था |

आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पीएम मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे | पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मार्च को देश को उस वक्त संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था | उस वक्त देश में आचार संहिता लागू थी और 11 अप्रैल से 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने थे |

Exit mobile version