प्लांट के भीतर किसी साजिश का शिकार हुआ प्रशांत शर्मा ,परिजनों ने जताया संदेह |

0
11

उपेंद्र डनसेना | 

रायगढ़ |  सप्ताह भर पहले तमनार ब्लाक में स्थित जिंदल पावर प्लांट के भीतर काम करने वाले कर्मचारी प्रशांत शर्मा की आत्महत्या को लेकर उसके परिवारजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जांच की मांग की है । परिवार वालों को यह अंदेशा है कि प्रशांत शर्मा जिंदल पावर प्लांट के भीतर किसी बडी साजिश का शिकार हुआ है और वह आत्महत्या नही कर सकते ।


उल्लेखनीय रहे कि तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम चितवाही निवासी प्रशांत शर्मा गत 18 अगस्त की रात्रि तकरीबन 1 बजे पावर ङ्क्षजदल पावर लिमिटेड के भीतर एक कमरे में फांसी पर लटके मिले थे और उसकी मौत के बाद तमनार पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है । लेकिन परिजन इसे मानने को तैयार नही है । इसलिए एक आवेदन के जरिए प्रशांत शर्मा की मौत पर 14 बिंदुओं का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक से यह गुहार लगाई है कि उसकी मौत के मामले में अगर जांच की जाती है तो कई खुलासे होंगे और उन्हें न्याय मिलेगा । मृतक के पिता शौकीलाल शर्मा का यह आरोप है कि उनका बेटा किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नही कर सकता और उनकी मौत के कारणों को प्रबंधन छुपाने का प्रयास कर रहा है । इसलिए वे पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन पत्र के जरिए यह गुहार लगा रहे हैं कि पूरे मामले की जांच की जाए । ताकि उन्हें न्याय मिल सके । 


वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना था कि परिवारजनों के आवेदन पर जांच करवाई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी ताकि मृतक के परिवारवालों को न्याय मिल सके ।