वीडियो : पिज्जा हट के कर्मचारी फीडबैक के बहाने लड़कियों को करता था अश्लील मैसेज ,लोगो ने कर दी जमकर कुटाई |

0
18

 रायपुर | रायपुर में पिज्जा हट के कर्मचारी की जमकर पिटाई हुई है | मामला रायपुर स्टेशन रोड स्थित पिज़्ज़ा सेंटर का है जहां का कर्मचारी फीडबैक के नाम पर मोबाइल नंबर लेने के बहाने अश्लील मैसेज भेजा करता था । अश्लील मैसेज करने पर युवक की सच्चाई सामने आने पर लोग उसकी पिटाई करने पहुंच गए । जिसका बकायदा वीडियो भी बनाया गया. जो अब वायरल हो गया है |  जिससे पिज्जा हट की किरकिरी हो रही है | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।  

https://youtu.be/l1BKWqaPuZY

 दरअसल रायपुर पिज्जा हट के गौरव नाम के कर्मचारी ने किसी लड़की का मोबाइल नंबर फीडबैक लेने के बहाने ले लिया और बाद उसे अश्लील मैसेज भेजता था |  लड़की ने इसकी जानकारी परिजनों को दे दी , परिजन शॉप पहुंच गए और अश्लील मैसेज भेजने वाले कर्मचारी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी |