दिल्ली | पाकिस्तान दुनिया के नजर में आतंकवाद पैदा करने वाला देश माना है जाता है । जिस पर कई देशों ने अपनी मोहर भी लगा दी है । लेकिन हाल ही में पाक से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे | जानकारी के अनुसार पाक का पाखैबर-पख्तूनख्वां प्रांत में लोग अपनी नशे की लत को पूरी करने के लिए और नशे की चरम तक जाने के लिए सिगरेट में बिच्छू भरकर पी रहे हैं ।
एक खबर के मुताबिकि नशे करने वालों को कहना है कि वो जब इस तरह का नशा सेवन करते है तब उन्हें एक दूसरी दुनिया दिखाई देती है । बताया जाता है कि इस प्रकार का नशा 10 घंटे के ऊपर तक रहता है । वहीं इस प्रकार के नशे पर कहा जाता है कि ऐसा करना पहले छह घंटे के दौरान काफी दर्दनाक हो सकता हैं । साथ ही कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान नशे करने वालों की मौत भी हो सकती है । क्योंकि शरीर स्वयं उसके जहर को अपने में मिला रहा होता है ।
