अंबिकापुर | सरकारी काम में गफलत करना पटवारी को महंगा पड़ गया | दरसअप पटवारी के काम काज को लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे | पटवारी साहब ग्रामीणों के काम समय पर नहीं करते थे | जिससे परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर दी | शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच करवाई तो मामला सही पाया और कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है ।
मामला लखनपुर जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम सहला एवं लोसगा की है | ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मिलकर हल्का नम्बर 23 के पटवारी चन्द्रदेव मिर्रे की शिकायत की थी । ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी शासकीय कार्यों में लापरवाही बरता है | किसानों का काम समय पर नहीं करता है । शिकायत पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार लखनपुर से मामले की जांच कराई । नायब तहसीलदार ने जांच में ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया । जिसके बाद हल्का पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांग गया । पटवारी ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया । इस पर उसे निलंबित कर दिया गया । निलंबनअवधि में चन्द्रदेव मिर्रे का मुख्यालय तहसील कार्यालय लखनपुर नियत किया गया है ।
