दिल्ली | दिल्ली | आखिरकर देश के पूर्वगृह मंत्री पी चिदंबरम को अब पांच दिनों तक हवालात की सैर करनी होगी | हालांकि हर दिन उनके परिजन उनसे आधा घंटा रोजाना मुलाकात कर सकेंगे | अगले 48 घंटो में उनका मेडिकल चेकअप भी होगा | पूछताछ के बाद 26 अगस्त को सीबीआई दोबारा उन्हें अदालत में पेश करेगी |
INX केस मामले में पी. चिदंबरम को कोर्ट से झटका लगा है | कोर्ट ने पी. चिदंबरम को 5 दिन की CBI रिमांड में भेज दिया है | इसके साथ ही अब 26 अगस्त तक पी. चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में रहेंगे | वहीं परिवार के लोग हर रोज आधे घंटे के लिए पी. चिदंबरम से मुलाकात कर सकते हैं |
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था | बुधवार सीबीआई ने पूर्व मंत्री को उनके घर से गिरफ्तार किया था | जिसके बाद गुरुवार को सीबीआई हेडक्वार्टर में उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई | वहीं कोर्ट में पी. चिदंबरम के बचाव में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें भी रखीं| CBI सूत्रों का कहना है कि 28 मई 2018 को पी. चिदंबरम को नोटिस भेजा गया था | नोटिस में उनको चांज में सहयोग करने के लिए कहा गया था | जिसके बाद चिदंबरम ने नोटिस पर अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी |
