कोरिया | जंगली भालू ने आज सुबह एक महिला पर हमला कर दिया | हमले से महिला बुरी तरह इ जख्मी हो गई | जिसे जिला अस्पाल में दाखिल कराया गया | लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई | इलाके में भालू के हमले से दहशत का माहौल है |
जानकारी के मुताबिक घटना कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौघड़ा में सुबह एक महिला शौच के लिए गई हुई थी | इसी दौरान अच्चानक भालू ने महिला हमला कर दिया | हमले से वह जख्मी हो गई | जिन्हे ग्रामीणों ने अस्पताल में दाखिल कराया ,जहां उनकी मौत हो गई | बतादें कि मनेन्द्रगढ़ रेंज के पाराडोल में भालू ने दो व्यक्तियों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था और लगातार हो रहे भालू के हमले से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं l
