प्रेम प्रकाश शर्मा |
जशपुर | जिले में आज कटनी गुमला राष्ट्रीय राज मार्ग की बदहाली से रुबरु होने के बाद कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने सड़क निर्माण एजेंसी के विरुद्ध पत्थलगांव थाने में FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए | कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि इस हाईवे पर सड़क निर्माण का काम करने वाली जी एस ग्रोवर्स कम्पनी की लापरवाही से पत्थलगांव से कांसाबेल तक 30 कि.मी. की सड़क पर वाहनों का आवागमन बार बार ठप्प हो जा रहा है | हाईवे सड़क की बदहाली से ,पाकरगांव, मुड़ापारा, कंटगजोर और बेलडेगी गांवों में वाहनों का आवागमन एक पखवाड़े से बंद हो गया है.उन्होंने कहा कि इस हाईवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू बना कर रखने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी को कई बार चेतावनी दी गई है, लेकिन सड़क की बदहाली ज्यों की त्यों है |
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज पत्थलगांव पहुंच कर इस शहरी क्षेत्र में हाईवे का अवलोकन करने के दौरान लोगों ने जगह जगह शिकायत की थी | इसके बाद उन्होंने पत्थलगांव एसडीएम को निर्माण एजेंसी के विरुद्ध पत्थलगांव थाने में FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए |