धारा 370 पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तोड़ी चुप्पी ,कहा जिनके लिए लिया निर्णय उन्हें ही नहीं मालूम |

0
20

रायपुर | भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है |  राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया है |  इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है |  धारा 370 हटाने को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है । मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कमलनाथ सरकार में वित्तमंत्री तरुण भनोत  ने धारा-370 हटाने का समर्थन किया है । तो वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लद्दाख और जम्मू कश्मीर के गठन पर आपत्ति जताई है । 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेलने कहा कि लद्दाख और जम्मू कश्मीर का गठन सबकी सहमति से होना था । बघेल ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ का निर्माण मध्यप्रदेश से पूछकर हुआ है वैसे ही जम्मू-कश्मीर से पूछकर ही लद्दाख को अलग किया जाना चाहिए था । उन्होंने इस बात के समर्थन में कहा कि जिनके लिया निर्णय लिया गया वहां के लोगों को नहीं मालूम है कि उनका स्टेट तोड़ दिया गया है ।