
सरगुजा | जिनके हाथों में जाकर सुरक्षित जिंदगी की सौ फीसद गारंटी होती है, उनके ही हाथों हुई गलती और लापरवाही ने नवजात को दुनिया में पूरी तरह आने भी नहीं दिया और गर्भ में ही मौत हो गई । दरअसल नर्स की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई | मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का है । बताया जा रहा है कि डिलेवरी के दौरान नर्स ने इतनी लापरवाही दिखाई , जिससे नवजात का हाथ ही टूट गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी । मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियो को भी है । बताया जा रहा है कि सीएमएचओ सूरजपुर ने प्रताप पुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी (BMO)को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी मंगायी है ,इसके बाद नर्स के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
जानकारी के अनुसार डिलिवरी के दौरान नर्स ने बच्चे का हाथ तोड़ दिया जिससे मां के पेट में ही नवजात की मौत हो गई । डिलेवरी पेन से कराह रही महिला को इमरजेंसी 108 के जरिये अस्पताल लाना था | लेकिन एम्बुलेंस के ड्राइवर ने दम्पत्ति को अस्पताल ले जाने के बजाय नर्स के निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी और एम्बुलेंस ड्राइवर की सलाह पर दम्पत्ति अस्पताल जाने के बजाय नर्स के निजी अस्पताल पहुंच गए और नर्स ने ऐसी लापरवाही बरती की नवजात का हाथ तो टूटा ही उसकी मौत भी हो गयी ।