छत्तीसगढ के जशपुर जिले में चाय की खेती की सफलता के बाद अब पड़ोसी जिले सरगुजा के मैनपाट में भी अब चाय की खेती का विस्तार किया जाएगा । इस सीजन से ही मैनपाट में चाय की खेती शुरू करने की तैयारी सरकार कर रही है | इसके लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पहले चरण में प्रयोग के तौर पर चाय की खेती की जाएगी । यदि यह प्रयोग सफल रहा तो व्यवसायिक तौर पर मैनपाट में भी चाय की खेती शुरू कराई जाएगी । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैनपाट में चाय की खेती इसी सीजन से शुरू की जाएगी | जल्द ही चाय की खेती की कवायद शुरू कर दी जाएगी | उन्होंने कहा मैनपाट में चाय की खेती के अनुकुल वातावरण है | इसका लाभ मिलेगा |
गौरतलब है कि पहाड़ी आलू और विदेशी फसल टाउ की खेती के लिए सरगुजा जिले का मैनपाट मशहूर है | मैनपाट सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है | मंत्री अमरजीत भगत का निर्वाचन क्षेत्र भी यही है | यहां की जनता ने लगातार चौथी बार उन्हें विधायक के रूप में चुना है | मंत्री अमरजीत का कहना है कि वे क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप विकास और निर्माण कार्यों के साथ क्षेत्रवासियों को आय उपार्जक गतिविधियों से जोड़ने में लगे हैं |
