बिलासपुर में डॉक्टर के अपहरण का हाईप्रोफाइल मामला में नया मोड़ ,अपने भाई को सकुशल होने की फोन कर दी जानकारी |

0
3

बिलासपुर | बिलासपुर में सुसाइड नोट छोड़कर रहस्मय तरीके से लापता हुए डॉ. प्रकाशचंद्र सुल्तानिया का  पता चल गया । डॉ. सुल्तानिया इंदौर से फोन पर अपने बड़े भाई मुकेश से बात की और अपने सकुशल होने की जानकारी दी ।  बताया जा रहा है इंदौर से फ्लाइट से डॉ सुल्तानिया को रायपुर लाया जा रहा है । बता दें शहर के निजी अस्पताल में एमडी मेडिसिन के तौर पर काम करने वाले डॉ प्रकाश सुल्तानिया 7 अगस्त बुधवार से  लापता थे | लापता होने से पहले डॉक्टर ने सुसाइड नोट लिखा था । डॉक्टर ने सुसाइड नोट गृह मंत्री, मुख्यमंत्री, आईजी, एसपी के नाम लिखी थी ।  जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ ।  जिसको लेकर शहर की राजनीति गरमा गई थी । लगातार पुलिस विभाग के आला अधिकारियों पर दबाव था । लिहाजा पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी डॉक्टर को ढूंढने में । और आखिरकार डॉक्टर के मिल जाने की सूचना आ रही है।   हालांकि इस वक्त भी पुलिस विभाग से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।  डॉ प्रवीण का हाईप्रोफाइल मामला है । लिहाजा पुलिस इस मामले पर संभल संभल कर चल रही है । इस अपहरण और कथित सुसाइड नोट में कई सरकारी अधिकारियों के भी नाम लिखे थे।

7 अगस्त को शुभम विहार निवासी डॉक्टर सुलतानिया रोज की तरह सुबह घर से 11 बजे काम पर निकले । लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे ।  काफी परेशान होने के बाद परिजन सिविल लाइन पहुंचकर आठ अगस्त को गुमशुदा रिपोर्ट लिखाया । छानबीन के दौरान डॉक्टर सुलतानिया का बैग उनके दोस्त के पास मिला । मंगला चौक निवासी दोस्त ने ही डॉ.प्रकाश सुलतानिया का बैग घर पहुंचाया । पुलिस ने पड़ताल के दौरान प्रकाश की कार को एक निजी अस्पताल के सामने बरामद किया । पुलिस ने डॉ.सुलतानिया के बैग से सात नोट बरामद किया।  डॉ सुलतानिया ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।  उसने अपनी पत्नी को संबोधित कर लिखा है कि थक गया हूं । भू माफिया बहुत मजबूत हैं । इसमें राजस्व प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं । जमीन को खरीदने के लिए घर का क्या कुछ दांव पर नहीं लगाया । लेकिन अब जमीन को बचाना मुश्किल हो गया है । जब तक तुम्हे पत्र मिलेगा । शायद इस दुनिया में ना रहूं । पुलिस ने नोट पढ़ने और परिजनों के लगातार गुहार के बाद जांच पड़ताल को तेज कर दिया । नोट में बताए गए व्यक्तियों से लगातार पूछताछ शुरू हुई ।