उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का नाम तय , छविंद्र कर्मा ने वापस ली दावेदारी |

0
7

रायपुर | दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है । बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि प्रत्याशी के नामों को लेकर चर्चा की गई है । प्रत्याशी का नाम कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा जाएगा उसके बाद निर्णय लिया जाएगा । सूत्रों मुताबिक प्रत्याशी चयन के लिए हुयी इस बैठक में दंतेवाडा से देवती कर्मा का नाम लगभग फ़ाइनल कर लिया गया है |  हालाकिं की अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है |  


कांग्रेस भवन में प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चन्दन यादव, टी एस सिंह देव, रविन्द्र चौबे, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, मो अकबर, शिव डहरिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र पाढ़ी, एनएसयुआई अध्यक्ष आकाश शर्मा मौजूद थे | 

इसके पहले वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद छविंद्र कर्मा और दीपक कर्मा ने अपनी दावेदारी वापस ले ली । उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी उसके पक्ष में काम करेंगे ।  बताया जाता है देवती कर्मा के नाम को लेकर छविंद्र कर्मा और दीपक कर्मा ने भी सहमती दे दी है | प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा । पुनिया ने कहा कि बीजेपी दो सीटों पर उपचुनाव कराने में भी सक्षम नहीं है । हमें उम्मीद थी कि दंतेवाड़ा के साथ चित्रकोट में भी उपचुनाव होगा । गौरतलब है कि दंतेवाडा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने ह्त्या कर दी थी |  उसके बाद दंतेवाडा विधानसभा की सीट खाली है  |  अब यहाँ पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी है | उपचुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र में शामिल दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है | जिसके लिए 4 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है | 7 सितंबर नाम वापसी  ले सकते है | इसके बाद 23 सितंबर को मतदान डाला जाएगा और 27 सितंबर को मतगणना होगा |