जवानो को नुकसान पहुंचाने के लिए थाने से मात्र पांच सौ मीटर दूर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट ,कोई हताहत नहीं |

0
2

नारायणपुर | नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 2 IED ब्लास्ट किए । लेकिन जवानों की मुस्तैदी के चलते से कोई जनहानि नहीं हुई और उनके नाकाम मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए । जवान नक्सलियों के गिराये हुए पेड़ को सड़क से हटाने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान घात लगाकार नक्सलियों ने IED  ब्लास्ट कर दिया । घटना ओरछा थाना क्षेत्र इलाके की है । खबर है कि इस घटनाक्रम में एक जवान को चोट भी आयी है ।

जनकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुख्यमार्ग में एक पेड़ को काटकर गिरा दिया था और वहां बैनर लगा दिया । जब पुलिस पार्टी नक्सलियों के बैनर हटाने और पेड़ को सड़क के किनारे लगाने के लिए पहुंचे तो नक्सलियों ने दो IED ब्लास्ट कर दिया । वहीं कुछ फायरिंग की खबरें आयी, लेकिन नक्सलियों के खिलाफ जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से भाग निकले । वहीं मौके पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाए और स्वतन्त्रता दिवस का विरोध किया है । 

इससे पहले रविवार को  धारा 370 हटाने पर नक्सलियों ने विरोध जताया है । इसके खिलाफ नक्सलियों ने बेठिया थाना इलाके में बैनर लगाए हैं । नक्सलियों ने जगह- जगह बैनर लगाकर धारा 370 हटाए जाने पर विरोध जताया है । साथ पुलिस दमन का भी पर्चे में जिक्र किया था ।