
मुंगेली | उपजेल ब्रेक मामले में फरार चार कैदियों में से दो कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | जबकि दो कैदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | बीते 26 अक्टूबर को तड़के क़रीब डेढ़ बजे चार विचाराधीन बंदी मुंगेली ज़िला जेल से भाग गए थे । मुंगेली पुलिस ने तड़के इंदल उर्फ़ इंद्रध्वज को सिलतरा से जबकि तरुण केंवट को लोरमी के महरपुर से पकड़ा है । इंदल अपने परिवार से मिलने घर पहुँचा था जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया । यह सभी क़ैदी मुंगेली ज़िला जेल की बैरक नंबर तीन में निरुद्ध थे।
बताया जाता है कि चारों कैदी जिस दिन से भागे थे उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही थी | मुखबिर भी लगाया गया था, जैसे ही पता चला कि दो कैदी परिवार से मिलने आने वाले है | तो कैदी को लोरमी के सिलतरा और महरपुर से गिरफ्तार किया गया है | वहीं दो और फरार कैदियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का एसपी ने दावा किया है | बता दें कि इसी मामले में उपजेल अधीक्षक जनक लाल पुरैना ने जेल ब्रेक के बाद ड्यूटी में तैनात दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन साहू को निलंबित कर दिया था | उसके बाद केन्द्रीय उप अधीक्षक जेल एसएस तिग्गा ने अधीक्षक जनक लाल पुरैना को भी निलंबित कर दिया था |