सांसद गोमती साय आज करेंगी झांकियों के प्रदर्शन का शुभारंभ । श्याम बगीची में सुरक्षा की माकूल व्यवस्था, सीसीटीवी से होगी निगरानी । भगवान शिव का “तांडव नृत्य” एवं वीर हनुमान की मनमोहक झांकी होगी आकर्षण का केन्द्र ।

0
7

उपेन्द्र डनसेना ।

मोटू-पतलू व साथियों की जोड़ी बच्चों की लुभाएगी

रायगढ़। प्रदेश की ख्यातिलब्ध सामाजिक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में 22 अगस्त से 26 अगस्त तक 24वें ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव 2019 बडे धूमधाम व गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। इस महाउत्सव को देखने छत्तीसगढ प्रदेश ही नहीं अपितु दूसरे राज्यों से भी हजारो लाखों दर्शनार्थी यहां आते हैं। कोलकाता के कुमारटुली के मूर्तिकार एवं दुर्ग के कलाकार द्वारा बेजोड़ कलाकृतियों का निर्माण कर मूर्तियों को जीवंत रूप में ढाल कर अपनी कला का जादू दिखाया है।

संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्याम मंडल द्वारा आयोजित गरिमामयी, हाईटेक स्वचलित झांकियों का विधिवत शुभांरभ 22 अगस्त गुरूवार को शाम 4 बजे रायगढ़ लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशिष्टजनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्रीमती गोमती साय श्री श्याम दीप प्रज्जवलित कर हाईटेक स्वचलित झांकियों का शुभारंभ करेंगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी पंडाल के अन्दर व मंदिर परिसर में जगह-जगह लगाया गया है। श्री श्याम मंडल द्वारा नए कलेवर के साथ चित्ताकर्षक नयनाभिराम 18 झांकियों का निर्माण कराया गया है, जिन्हें देखने मात्र से ही संजीदगी का एहसास होने लगेगा। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ आने के मद्देनजर श्री श्याम बगीची में 15 हजार वर्ग फुट के वाटरप्रूफ पंडाल बनवाया गया है, जहां दर्शनार्थियों हेतु अलग-अलग बेरिकेट्स बनाकर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार की व्यवस्था की गई है। पंडाल के समीप पुलिस सहायता केन्द्र व प्राथमिक चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की गई है।

ये हैं श्याम मंडल की चित्ताकर्षक व मनमोहक झांकियां

1. प्रथम पूज्य देव गणेश जी व भगवान भोलेनाथ सहित कैलाश पर्वत पर महोत्सव।

2. रामावतार में भगवान शंकर बने मदारी।

3. श्री कृष्ण द्वारा कालिया मर्दन।

4. श्री कृष्ण द्वारा अपने श्रीमुख में ब्रह्मांड दर्शन।

5. महाभारत युद्ध के दौरान कौरव द्वारा अभिमन्यु वध।

6. श्री हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण मूर्छित होने में संजीवनी बूटी लाना।

7. श्री कृष्ण द्वारा बकासुर वध।

8. मोटू पतलू की जोड़ी बच्चों का अतिप्रिय मनोरंजक झांकी।

9. भगवान कृष्ण द्वारा शिशुपाल का वध करना।

10. अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र जी का राज्याभिषेक।

11. भागीरथ मुनि द्वारा श्री गंगा मैया का धरती पर अवतरण।

12. बाल श्रीकृष्ण द्वारा विशाल राक्षसी पूतना का वध।

13. श्रीराम जी भक्ति में लीन वीर शिरोमणी हनुमान जी।

14. भगवान भोलेनाथ की भष्म आरती की विशाल मनमोहक झांकी।

15. पंडाल के मध्य में भगवान शिव का तांडव नृत्य की चित्ताकर्षक स्वचलित विशाल झांकी। (मंदिर के अंदर)

16 श्री लड्डू गोपाल झूला।

17. श्री बांके बिहारी दर्शन। 18. चांदी का श्री राधाकृष्ण झूला

24 की रात मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्री श्याम मंडल के सचिव राजेश चिराग ने बताया कि झूला उत्सव के दौरान श्याम मंदिर में 24 अगस्त की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी रात मथुरा-वृंदावन में भी कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उसी तर्ज पर यहां भी मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्याम मंडल की स्थापना सन 1975 में हुई है तब से आज तक मंडल अपनी धार्मिक सामाजिक, सांस्कृतिक सहभागिता दर्ज कर सक्रिय भूमिका अदा करते आ रहा है।

उत्सव को भव्यता देने में जुटे श्याम मंडल के सदस्य श्री श्याम मंडल की ओर से अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल केडिय़ा, ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव राजेश चिराग, सह सचिव विजय बंसल, किशन केडिय़ा, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, मंदिर व्यवस्था रामकुमार बंसल, भवन व्यवस्था बसंत पालीवाल, प्रोग्राम अध्यक्ष शिव थवाईत, आडिटर दिनेश सी.ए., सलाहकार राजेन्द्र अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, डॉ. पवन अग्रवाल लक्ष्मीनारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गुलाब डालमिया, कैलाशचंद अग्रवाल, श्याम सुन्दर गर्ग, रामअवतार केडिय़ा, नरसिंग केडिय़ा, हनुमान सावडिय़ा, कैलाश बेरीवाल, सचिन बंसल, महेश सिंघानिया, दीपक मित्तल, अनिल गर्ग, सुरेश केडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष बजरंग लेन्ध्रा, कैलाश सावडिय़ा सहित समस्त सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य संचित करने की अपील की है।