मंत्री ना बनाए जाने से नाराज विधायक अमितेश शुक्ला ने ठोका मुख्यमंत्री पद की दावेदारी | कहा मेरे दादा और पिता रहे हैं मुख्यमंत्री, ऐसे तो मुख्यमंत्री भी बनना चाहूंगा |

0
5

रायपुर | वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ला ने मंत्रिमंडल में शामिल होने की इच्छा जताई है । उन्होने मुख्यमंत्री से हरियाणा मंत्रिमंडल का फॉर्मूला अपनाने का अनुरोध किया है । अपने बयान में अमितेश शुक्ल ने कहा कि मंत्री बनने की इच्छा किसे नहीं होती, मेरे दादा और पिता जी मुख्यमंत्री रहें हैं । बतादें कि अमितेश शुक्ल ने ऐसे समय में मंत्री बनने की इच्छा जतायी है, जबकि प्रदेश में कोटे के अनुसार मंत्रियों की संख्या पूरी है । कुछ समय तक एक पद जरूर खाली रखा गया था ,लेकिन अब उसे भी अमरजीत भगत को मंत्री बनाकर भर दिया गया है ।

अमितेश शुक्ल ने मंत्री बनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री बनने की इच्छा किसे नही होती, जाहिर है वे भी मंत्री बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मेरे दादा ओर पिता जी मुख्यमंत्री रहे, ऐसे तो मै मुख्यमंत्री भी बनना चाहूंगा हालांकि ये मुख्यमंत्री और अध्यक्ष का विशेषाधिकार है वे किसे अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं किसे नही । उन्होने केबिनेट में हरियाणा फार्मूला लागू करने का अनुरोध किया है । बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा में 15 मंत्री हैं । उन्होने हरियाणा फॉर्मूला अपनाते हुए छत्तीसगढ़ में कम से कम 14 मंत्री बनाने की मांग की है । 

बता दें कि मंत्रीमंडल में जगह न मिलने के बाद अमितेश शुक्ल नाराज भी हुए थे, उन्होने शपथ ग्रहण में भी हिस्सा नही लिया था । अमितेश शुक्ल ने राजिम विधानसभा में अ​पने निकटतम प्रतिद्वंदी को रिकार्ड 55 हजार वोटों से हराया था । इसके बाद से उनको मंत्रीमंडल में जगह दिए जाने की पूरी संभावनाएं थी ,लेकिन बाद में उन्हे केबिनेट में शामिल नही करने से बड़ा झटका लगा था ।