कोरिया | छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के जनकपुर बड़वाही कन्या आश्रम में वहां महिला सफाई कर्मी व उसके नवाजात बच्चे के साथ दुर्व्यवहार सामने आया है | बताया जाता है आश्रम की अधीक्षिका स्मिता सिंह के पति रामलाल ने छात्रावास में रह रही महिला सफाई कर्मी चंद्रकांता को उसके नवजात बच्चे के साथ घसीटते हुए बाहर फेंक दिया । घटना के बाद कलेक्टर ने अधीक्षिका स्मिता और पति रंगलाल जो सहायक शिक्षक है को निलंबित कर दिया है । मामले की शिकायत पीड़िता ने जनकपुर थाने में दर्ज कराई है जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । वहीं आरोपी रंगलाल फरार बताया जा रहा है ।
बताया जा रहा है कि जनकपुर के बड़वाही कन्या आश्रम में अधीक्षक स्मिता सिंह के पति रामलाल ने छात्रावास में रह रही महिला सफाई कर्मी चंद्रकांता को घसीटते हुए छात्रावास से उसके नवजात बच्चे के साथ बाहर फेंक दिया । इतना ही नहीं महिला सफाई कर्मी के पूरे सामान को भी छात्रावास में रह लड़कियों से बाहर फिकवा दिया । 10 अगस्त को जारी हुए एक वायरल वीडियो से पूरा मामला सोशल मीडिया सामने आया। दरअसल महिला अधीक्षिका स्मिता सिंह का पति रामलाल प्राथमिक शाला करी माड़ीसरई में पदस्थ है । इस पूरे घटना क्रम में बड़ा सवाल यह है कि कन्या छात्रावास में पुरुष रंगलाल क्या कर रहा है । उसका कन्या छात्रावास में रहना ही नियम विरुद्ध है ।
