EOW की बड़ी कार्रवाई ,चिंतामणि चंद्राकर के कई ठिकानों में दी दबिश ,कई सबूत मिलने की उम्मीद |

0
11

रायपुर | नान घोटाले मामले में आज EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन नान प्रबंधक चिंतामणि चंद्राकर के ​ठिकानों पर सोमवार को दबिश दी । EOW टीम ने चिंतामणि के दुर्ग, कांकेर और बैंग्लुरू स्थित मकान और घर पर छापेमारी की है ।  EOW के 11 सदस्यीय टीम आज सुबह 9 बजे से नान कार्यालय के दस्तावेज खंगालने में लगी है ।  माना जा रहा है कि इस जांच के बाद शाम तक संपत्ति के बारे में बड़ा खुलासा हो सकता है । बतादें कि छत्तीसगढ़ के नान घोटाले मामले के समय में तत्तकालीन प्रबंधक रहे चिंतामणी चंद्राकर कुछ समय कांकेर में भी पदस्थ रहे हैं । नई सरकार बनने के बाद उनका तबादला कांकेर किया गया । यहां वे नान के जिला प्रबंधक है । नान डायरी में चिंतामणि का नाम सामने आया था । EOW  के आला अधिकारियों ने बताया कि चिंतामणि नान के जिला प्रबंधक रहने के दौरान एमजीएम में भी ट्रस्टी बन गया था ।  


 नान के कांकेर कार्यालय में उपलेखाधिकारी के पद पर पदस्थ चिंतामणि चंद्राकर के ठिकानों पर EOW की छापामार कार्रवाई में करोड़ों की काली कमाई का पता चला है |  बताया जा रहा है कि चंद्राकर के खिलाफ EOW को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना मिली थी |  जिसके बाद EOW की चार अलग-अलग टीमों ने चंद्राकर के दुर्ग स्थित आदर्श नगर स्थित निवास और ससुराल, कांकेर कार्यालय और बैंगलुरु में उनके पुत्र हर्ष चंद्राकर के फ्लैट में दबिश दी |  EOW की टीम ने सभी ठिकानों में सोमवार तड़के एक साथ अपनी कार्रवाई शुरु की |  इससे पहले चिंतामणी को लंबे समय से EOW में बयान देने बुलाया जा रहा था । 8 से ज्यादा नोटिस जारी किया जा चुका था । अफसरों को उम्मीद है कि छापेमारी के बाद कुछ अहम तथ्य मिल सकते हैं ।