
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। देशभर के मजदूर संगठनों को एक मंच पर लाकर मजदूर हित के लिए सदैव संघर्षरत रहे एटक के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद कामरेड गुरुदास दास गुप्ता के निधन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया है । भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कामरेड गुरुदास दासगुप्ता बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे और उनका ईलाज चल रहा था ,जिन्होंने 31 नवंबर की तडक़े सुबह 3 बजे टाटा मेडिकल कॉलेज कोलकाता में निधन हो गया ।
डॉ. महंत ने बताया कि 22 वर्षोंं तक संसद के सदस्य रहे का. गुरुदास दासगुप्ता से कई मौकों पर संसद के सेन्ट्रल हॉल में मजदूरों की दिशा और दशा को लेकर गंभीर मंत्रणा के वे साक्षी रहे हैं । डॉ. महंत ने कामरेड के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।