उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ द्वारा कृष्ण जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर बृजधाम की लोकप्रिय कुल्फी का भंडारा लगाया गया।इस भंडारे में दूरस्थ छेत्रो से आये हजारो लोगो ने भंडारे में कुल्फी ग्रहण कर खुद को ठंडा ठंडा कुल कुल ठंडा के साथ मीठा भी किया । लायनेस क्लब की ऊर्जावान अध्यक्ष कविता अग्रवाल से जब उनके भंडारा स्थल पुराने शनि मंदिर के पास जाकर इस बारे में चर्चा किया गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष उनकी संस्था लायनेस मिडटाउन द्वारा प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया जाते रहा है । इसी कड़ी में इसवर्ष भी यह आयोजन किया गया है । अग्रवाल से जब भंडारे में कुल्फी का वितरण क्यो की जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि शहर में विभिन्न सामजिक संगठन और अन्य संगठनों द्वारा शहर के विभिन्न जगहों में खीर पूड़ी सब्जी चावल,दालमा और खिचड़ी के अलावा अन्य भोजनों का भंडारा लगाया जाता है,जिसके कारण दूर दराज ग्रामीण छेत्रो से आये भक्तों को लगभग 1 ही प्रकार के प्रसाद प्राप्त होती है । अतः हम सब ने मिलकर इसवर्ष बृजधाम की मशहूर कुल्फी का वितरण भंडारे में प्रसाद के रूप में करने का निर्णय लिया ।
कविता अग्रवाल ने बताया कि उनके इस प्रयास का अच्छा परिणाम भी मिल रहा है और हजारू भक्तों ने अभी तक कुल्फी का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को ठंडा ठंडा कुल कुल कर ठंडा के साथ मीठा का भी आनंद उठाया है । लायनेस पदाधिकारियों ने कुल्फी के साथ समोसा का भी प्रसाद वितरण किया । लायनेस क्लब एरिया 06 की नवनियुक्त एरिया आफिसर लता अग्रवाल से जब कार्यक्रम और भंडारे के सम्बंध में चर्चा किया गया तो उनके द्वारा भी कहा गया कि जन्माष्ठमी पर्व में दूर दराज से आये नागरिकों की सेवा करने में मन को शांति मिलती है और हमारे मिडटाउन की सेवाभावी महिलाएं अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में बेहतर सेवाकार्य कर रही है । लता अग्रवाल से जब जन्माष्ठमी में और अन्य सेवा कार्यो की चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस वर्ष लायनेस मिडटाउन की बहने स्वम् की कुल्फी और समोसा भंडारे के अलावा लायन भाइयो द्वारा गौरी शंकर मंदिर रोड में लगाये भंडारे में भी अपना श्रमिक सहयोग प्रदान किया साथ ही लियो क्लब के कार्यक्रम में भी श्रमदान किया गया ।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक मुकेश मित्तल कलानोरिया,प्रदीप गर्ग,एरिया आफिसर लता अग्रवाल,लायनेस अध्यक्ष कविता अग्रवाल,सचिव सरोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष एकता मोड़ा,लायनेस सरिता रतेरिया,लायनेस कविता बेरीवाल,रानू मित्तल,पायल अग्रवाल सहित लायनेस मिडटाउन की सेवाभावी महिलाएं शामिल हुई ।


