बढ़े धूमधाम से पार्क एवेन्यू में मना लड्डू गोपाल का किटी पार्टी ,कालोनी के बच्चे,महिलाये और वरिष्ठ महिलाओ ने किटी पार्टी में शामिल होकर पूरे कालोनी में घोला भक्ति की “रसधारा” |

0
8

उपेंद्र डनसेना |

रायगढ़ |  जिले की लोकप्रिय और धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहने वाली पार्क एवेन्यू सोसायटी के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में आज कालोनी की सभी महिलाओ बच्चो और वरिष्ठ महिलाओ ने बड़े ही धूमधाम के साथ भक्तिभाव से सराबोर होकर लड्डू गोपाल जी का किटी पार्टी मनाया । लड्डू गोपाल के किटी पार्टी के लिए महिलाओ ने विशेष तैयारी कर रखी थी । कालोनी के सभी घरों से लड्डू गोपाल मंदिर परिसर लाये गए तत पश्चात सभी लड्डू गोपाल का पंचामृत,दूध,दही,दी और जल से नहलाया गया । 

इसके पश्चात सभी लड्डू गोपाल का आधुनिक और नवीन भेषभूषा के साथ फूलमाला तथा स्वर्ण और हीरे जड़ित आभूषणो से श्रृंगार किया गया । तत्पश्चात लड्डू गोपाल जी का किटी पार्टी प्रारम्भ हुआ ,जिसमे पूरे भक्ति भाव के साथ सभी कालोनी निवासी महिलाये और बच्चे शामिल हुए । किटी पार्टी में लड्डू गोपाल के लीलाओ के साथ कालोनी निवासी झूमते रहे । सभी ने लड्डू गोपाल के मनमोहक अंदाज का खूब आनंद उठाया । दुल्हन की तरह सजी मंदिर परिसर में लड्डू गोपाल के लिए पुल पार्टी,खेल मैदान,जंगल,नदी और तालाब की झांकिया तैयार की गई थी जिसमे लड्डू गोपाल अपनी लीलाएं रच रहे थे और कालोनी की महिलाये भक्ति से सराबोर होकर झूम रही थी । किटी पार्टी पश्चात लड्डू गोपाल का 56 भोग लगाकर प्रसाद भी चढ़ाया गया । लड्डू गोपाल के इस अनुपम और रमणीय किटी पार्टी के भक्ति स्वरूप के खुसबु से पूरी कालोनी महक उठी ।


लड्डू गोपाल के किटी पार्टी के लिए अध्यक्ष मंजू बिजनिया,विनीता अग्रवाल,सुशीला नहाडिया,रुक्मणि अग्रवाल,वर्मा आंटी,तारा अग्रवाल,निर्मला अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल सहित पूरी कालोनी की महिलाओ ने अथक मेहनत किया । लड्डू गोपाल के नगर भृमण के लिए आधुनिक मोटर सायकल रथ को विशेष तौर पर सजाया गया था।जिसमे कालोनी के सभी लड्डू गोपाल स्वम् रथ चलाकर घूमते नजर आये,लड्डू गोपाल के रथ को पीछे से धकेलते  कालोनी की भक्ति में डूबी महिलाये अति प्रसन्नचित्त थी । अपने आप मे बेहतरीन यह किटी पार्टी कालोनी के लिए यादगार रहा।जिसमे सभी ने जी जान से भक्ति भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया ।