उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | जिले की लोकप्रिय आवासीय कालोनी पार्क एवेन्यू में भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर कालोनी के प्रसिद्ध “राधा-कृष्ण” मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था । जिसमे रात्रि 12 बजे बालगोपाल के जन्म पर ढोल नगाड़ों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया ।
कालोनी की अध्यक्ष मंजू बिजिनिया ने बताया कि मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया गया और देर रात तक शहर में उत्साह का माहौल रहा । मंदिरों में लोग भगवान कृष्ण की आराधना में लगे रहे । रात में कई जगह मटका फोड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साह से भाग लिया । बिजिनिया ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में विराजे श्रीराधाकृष्ण जी मूर्ति का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया था | जिसमे राधा कृष्ण की प्रतिमा जीवंत प्रतीत हो रही थी । जैसे जैसे कृष्ण जन्म का समय पास आते जा रहा था वैसे वैसे कालोनी निवासी महिलाओ और बच्चो में भक्ति की भाव बढ़ते जा रही थी और अंत मे सभी ने 12 बजे ढोल नगाड़े और फटाकों के साथ केककात कर बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मंजू बिजिनिया,सचिव विनीता अग्रवाल सुशीला नहाडिया,निर्मला अग्रवाल,तारा बेरीवाल,रुक्मणि अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,रामबाई,कृष्णा,निर्मला वर्मा,चंद्रा भगोरा,बिमला देवी अग्रवाल,शशि अग्रवाल,कविता अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,सपना अग्रवाल,हर्षा अग्रवाल,स्वाति रतेरिया,शीतल कोतबा,रंजना कोतबा,ममता जिंदल,मीना अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,सुधा चिडिपाल,सोनल,आशा दुल्हन,प्रीति अग्रवाल,संगीता बंसल,नियति डालमिया,रेखा अग्रवाल,रेणु अग्रवाल,उमा मनोज,शीतल मनोज,जुबली मुकेश,राखी आंनद, किरण,वर्षा कौशल,रानी,कांटा संजय,निधि मनीष,नीतू दीपक,मोहनी मुकेश भगवती,निमिता कोरबा,पारुल सोनू,कोमल अग्रवाल,मंजू राकेश,नीतू मुकेश,रोशनी विवेक,सिमी चावला,इसीका बग्गा सभी ने भक्ति भाव के साथ जन्माष्ठमी का पर्व मनाया ।


