
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापा मारकर 20 क्विंटल अवैध पटाखा जप्त किया। जब तक विस्फोटक का अनुमानित मूल्य 6 लाख रुपये बताया गया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिटी कोतवाली की सीएसईबी चौकी पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी त्रिवेणी के गोदाम में अवैध पटाखा संग्रहण की जानकारी मुखबिर से मिली । कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा और सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने दल बल के साथ त्रिवेणी ट्रांसपोर्ट में छापामार कार्रवाई की । जांच के दौरान कंपनी के गोदाम में 20 क्विंटल फटाका पाया गया । वहां मौजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर ने पुलिस को बताया कि गोदाम में रखा फटाका गुलाब वाधवानी, नरेश जगवानी और बिन्नू हंसराजानी का है । पुलिस ने तीनों व्यापारियों को नोटिस देकर फ़टाकों से संबंधित दस्तावेज मांगे । कागजात के अवलोकन पर पुलिस ने अस्थाई अनुज्ञा के प्रावधानों का उल्लंघन करना पाया । पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की धारा 6 ख के तहत तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं ।