दुर्ग | चार साल के मासूम मौलिक साहू अपहरण करने के मामले में पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है | पुलिस ने जिन लोगो को हिरासत में लिया है उनसे लगातार पूछताछ कर रही है । पकड़े गए संदेहियों में बच्चे के पिता का दोस्त भी शामिल है । सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैबताया जा रहा है बच्चे को अगवा करने के बाद उसे सोमनी इलाके के कोपेडीह गांव के एक घर में रखा गया था ।
जानकारी के अनुसार बच्चे के अपहरण कांड की साजिश और किसी ने नहीं बल्कि बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू के जिगरी दोस्त और पड़ोस में रहने वाले राजा साहू उर्फ राजू साहू ने ही रची थी | बताया जाता है राजू पेशे से ड्राइवर है, जो कि अक्सर बाहर आना जाना करता है | पुलिस के मुताबिक बच्चे के परिवार ने कुछ माह पहले करोड़ों रूपए की जमीन बेची थी । जिसकी उसकी पूरी जानकारी थी | पैसों की लालच में उसने बच्चे के अपहरण कर फिरौती की योजना बनाई | पुलिस ने यह भी बताया कि बच्चे का अपहरण कर कोपेडीह में रखा गया था | पुलिस कोपेडीह के चंद्रेश की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है | अपने घर वापस आने के बाद मौलिक ने एक आंटी के डांटने का जिक्र किया था | पुलिस का दावा है वो इस मामले में जल्द खुलासा करेगी ।