बिलासपुर | एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नंदन नगर की बताई जा रही है ,जहां रश्मि गुप्ता, जो कि कॉलेज खत्म कर अपने शादी की तैयारी कर रही थी । लड़की का कॉलेज फ्रेंड भूचाल कुमार ने उसके घर घुसकर , उसने लड़की के साथ गाली-गलौज करते हुएगर्दन पकड़ ली और चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ वार किए । चाकू के वार से बुरी तरह जख्मी युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । उधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक खुद को भी जख्मी कर लिया | इसके बाद वो खुद जहर का सेवन कर लिया | जिन्हे अस्पताल में दाखिल कराया गया है ,जहां उनकी हालत गंभीर बताया जा रहा है | सुचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस मामले को विवेचना में लिया है |
बताया जा रहा है, युवक भूचाल उससे एकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था । लेकिन युवती ने उससे शादी से इंकार कर दिया था । युवती की दूसरे जगह शादी तय हो गयी थी । इसी बात से नाराज भूचाल ने उसे चाकुओ से गोद डाला । उसने निशा पर10 से 15 वार किए । अत्यधिक खून बह जाने से युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था । वारदात के बाद भूचाल ने भी खुदपर चाकू से जानलेवा हमला किया और जहर का सेवन कर लिया । उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है । बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी है ।
