गुजरात के अहमदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है | जहां एक महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है | महिला का आरोप है कि उसका पति उसे सोने के गहने नहीं पहनने देता | इस वजह से उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है | महिला एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में काम करती है |
जानकारी के मुताबिक महिला अचानक पुलिस थाने जा पहुंची और उसने अपने इंजीनियर पति के खिलाफ शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति उसे सोने के गहने नहीं पहनने देता है | विरोध करने पर उसे धमकाता है | इसीलिए महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है | महिला की उम्र करीब 35 साल है, जबकि उसके पति की आयु 39 वर्ष है | वे दोनों अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में रहते हैं |
महिला ने बताया कि उसकी शादी 2016 में एक आईटी प्रफेशनल से हुई थी । उनकी एक दो साल की बेटी है । शिकायत में महिला ने कहा कि उनके एक रिश्तेदार ने 15 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया था । आधी रात जब वह सोने जाने वाली थी तो दोनों के बीच छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया । महिला का आरोप है कि उनके पति ने उसे चोट पहुंचाने की कोशिश की । उसने अपने माता-पिता को मारने की धमकी भी दी और उसे घर छोड़ने के लिए कहा जिसके बाद वह तुरंत अपनी बेटी के साथ वहां से चली गई । महिला ने कहा कि शादी के कुछ दिनों तक उसका जीवन बहुत अच्छा बीता लेकिन समय बीतने के साथ रिश्ते में खटास आने लगी । जल्द ही वह छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा और मारपीट करने लगा । महिला ने कहा कि उसकी शादी के समय मायके से बीस तोला सोना मिला था , लेकिन उसका पति उसे कभी भी सोने की जूलरी नहीं पहने देता था । महिला ने आरोप लगाया कि उसकी जूलरी लॉकर में रख दी गई और जब उसे कहीं जाना होता था तो वह जूलरी पहनने के लिए मांगती, लेकिन उसका पति हमेशा उसे टाल देता । उसे कभी भी सोने की जूलरी पहनने के लिए नहीं दी गई ।