कोरिया | एक तरफ तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून लागू हो गया है और दूसरी तरफ तीन तलाक का मसला खत्म नहीं हो रहा है । नया कानून बनाये जाने के बाद प्रदेश में पहली बार तीन तलाक का मामला सामने आया है । कोरिया ज़िले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के अहमद कालोनी में रहने वाली एक मुस्लिम महिला, पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने द मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन आफ़ राइट आन मैरिज सेकेंड ऑर्डिनेंस 2019 की धारा 4 एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार उज्जमा परवीन की शादी 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर निवासी दिलशाह अख्तर के साथ हुई थी। उज्जमा पांच माह की गर्भवती हैं और उसके चार बच्चे है। 15 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे पति दिलशाद ने अपनी पत्नी उज्जमा से कुछ पैसे मांगे । पैसे नहीं देने पर दिलशाद गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी की बेल्ट से पिटाई करते हुये तीन तलाक दे दिया । पीड़िता उज्जमा ने रिपोर्ट दर्ज करायी हैं कि घटना के दौरान उसके पति के परिवार वाले वहीं मौजूद थे । जब पीड़िता ने अपने सास ससुर से तलाक देने पर गहने की मांग और रहने के लिये किराया भाड़ा मांगा गया तो ननद और देवर ने बाल पकड़कर उसके साथ बेदर्दी से मारपीट की । साथ ही उसे घर से धकका देकर निकाल दिया । उज्जमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, उसने इस मामले की शिकायत अपने माता पिता से की। 17 अगस्त को पीड़िता ने इस मामले में अपने भाई के साथ मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है ।