हनीट्रैप की हीरोइन श्वेता जैन के लॉकर से 47 लाख की नकदी समेत 37 लाख के जेवर जप्त ,SIT अभी आधा दर्जन और भी बैंको का रुख करेगी ,भोपाल लाया गया श्वेता जैन को

0
7

छत्तीसगढ़ और मध्य्प्रदेश में हनीट्रैप को लेकर सुर्ख़ियों में आई श्वेता विजय जैन के आईसीआईसीआई बैंक भोपाल के लॉकर से एसआईटी को 47 लाख नगद 37 लाख के जेवर मिले हैं । इससे पहले भी उसके एचडीएफसी बैंक के लॉकर से 13 लाख रुपए की नगदी मिली थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार श्वेता विजय जैन को एसआईटी की टीम इंदौर से गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भोपाल में प्रभात चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक लेकर पहुंची । यहां जब उसकी मौजूदगी में लॉकर खोला गया तो एसआईटी के अफसरों की आंखे फटी रह गई । 


यह लॉकर नकद रकम की गड्डियों और जेवरों से भरा हुआ था । नकद रकम में पांच सौ और दो हजार के नोटों की कई गड्डियां थी | अफसरों ने सारी रकम और जेवरों को अपने कब्जे में लेकर उस लॉकर को खाली कराया | एसआईटी की टीम ने नगद रकम और जेवरों को बैंक कर्मियों की मौजूदगी में जप्त किया | इस दौरान बैंक मैनेजर के केबिन में नोट गिनने के लिए मशीन बुलवाई गई | बताया जाता है कि इस बैंक से एसआईटी ने  47 लाख नगद और लगभग 37 लाख  रुपए के जेवर बरामद किए है | सूत्रों के मुताबिक एसआईटी को अंदेशा है कि इंदौर और भोपाल के और भी कई बैंको में आरोपियों के खाते हो सकते है | लिहाजा एसआईटी ने इस दिशा में अपनी जाँच तेज कर दी है |  

सूत्र बता रहे है कि हनीट्रैप में फंसी इन 5 महिला आरोपियों ने लगभग 20 अफसर और नेताओं से 15 करोड़ से ज्यादा की वसूली की थी | आरोपियों के पास से मिले 90 वीडियो में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई प्रभावशील अफसरों और उद्द्योगपतियों की नीली फिल्म होने की जानकारी है | मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी ने नेताओं और अफसरों को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर करोड़ों वसूलने के मामले में पांच महिला आरोपियों श्वेता पति विजय जैन, श्वेता पति स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती दयाल, मोनिका यादव और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया था । पुलिस और एटीएस के मुताबिक आरोपियों ने करीब दो दर्जन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उनसे करीब 15 करोड़ रुपए की वसूली की थी |

पुलिस के मुताबिक अलग -अलग आरोपियों ने हनीट्रैप में फंसे किसी शख्स से 50 लाख तो किसी से एक से तीन करोड़ रुपए तक की वसूली की । सूत्र बता रहे है कि आरोपी महिलाओ से जब्त मोबाइल और पृथक से पाए गए 8 सिम की जांच में करीब 90 वीडियो मिले हैं । इनमें से 30 वीडियो आईएएस, आईपीएस अफसरों और नेताओं के हैं ,शेष की शिनाख्ती की जा रही है ।