
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र के अड़सरा गांव में गांजे की खेती किये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर मकान के पीछे खेतनुमा बाड़ी से गांजे के 68 पौधे जब्त किए है | इनकी खेती तकरीबन साल भर पहले की गई थी। इनमे से की पौधों की ऊंचाई 10 से 15 फ़ीट तक हो चुकी थी ।
पुलिस ने पौधों के साथ ही अड़सरा के रहने वाले आरोपी 45 वर्षीय रघुबीर सिंह को गिरफ्तार किया है | पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी लीलाधर राठौर की अगुवाई में हुई है । उन्होंने बताया है कि आरोपी रघुबीर के खिलाफ एनडीपीएस के एक्ट 20बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है ।