बस्तर | लगातार हो रही बारिश से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर समंदर में तब्दील हो गया है | पूरे शहर में पानी भर गया है ,गंगानगर वार्ड में एक घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है | लागतार हो रही बारिश से कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी | लोग अपने घरो से सामान लिये इधर उधर जाने को मजूबर है,संभाग भर के नदी उफान पर है , सुकमा,दन्तेवाड़ा और बीजापुर जिला का सड़क संपर्क एक दूसरे जिलों से टूट गया है | सबसे ज्यादा बुरा हाल सुकमा जिले का है गांव गांव में लोग फसे है जिन्हें एसडीआरएफ की टीम सुरक्षित निकलाने का प्रयाश कर रही है | इधर मुख्यालय का भी बुराहाल है, कई स्कूल पानी मे समा गई है | प्रशासन द्वारा छुट्टी की घोषणा नही किये जाने के कारण बच्चे स्कूल पहुँच रहे है | पानी देख वापस लौट रहे है, शहर के तकरीबन सभी मार्ग जलमग्न हो गये है |
उधर सुकमा में हर तरफ जिले में पानी का सैलाब दोरनापाल ,कोंटा ,छिंदगढ़ सहित 250 से ज्यादा गांव का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है | सुकमा CRPF केम्प में घुसा पानी लगातार बड रहा सबरी का जल ईस्टर जिला के NH 30 सहित सभी सड़क 20 घण्टो से यात्रा यात बन्द ओड़िसा तेलंगाना, जगदलपुर को जोड़ने वाली सभी सड़को पर भरा पानी का सैलाब छिंदगढ़ से तालनार जाने वाले मार्ग पर कोकराल के पास शबरी पर बना पुल भी डूब गया है |
पुल के ऊपर से 4 फ़ीट बह रहा हैं पानी
कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर एहतियात बरतते हुए बुधवार रात को ही प्रभावित होने वाले इलाकों को खाली कराकर सुरक्षित स्थान पर ले आया गया था । जगदलपुर- ख़ातिगुड़ा(ओड़िसा) डेम के 7 गेट में से 2 गेट खोले गये-3 घन्टे के अंदर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आयेगा भारी बाढ़, पहले से ही बस्तर के जनजीवन अस्त व्यस्त-हालात और बिगड़ने के आसार |
