उपेन्द्र डनसेना ।
रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम पंचायत बेहरापाली के 8 वर्षीय मासूम तोषराम साहू आज सुबह तकरीबन 11 बजे तेज बहती कुर नाले के बाढ़ की चपेट में आकर बह गया । सुबह व रात भर तेज बारिश के कारण रायगढ़ जिले की नदी नाले उफान पर है । कुर नाले में भी बाढ़ आ गई है ,ऐसे में बेहरापाली गांव के 8 वर्षीय तोषराम साहू पिता उत्तम साहू अपने साथी शिवा पटेल के साथ कुर नाले में आई बाढ़ देखने के लिए आये हुए थे ।
ग्राम छुहिपली के पास कुर नाले के पुल के ऊपर पानी बह रहा था , लेकिन मासूम तोषराम जब पहुचा तो पुल के ऊपर का पानी उतर गया था । वह पुल से छुहिपली गांव छोर पर आगया । नाला किनारे में उसका पैर किसी तरह फिसल गया और वह धीरे धीरे तेज धार में समा गया । उसका मासूम साथी शिवा देखते रह गया । उसने लोगों को इसकी जानकारी दी । परिजनों को खबर की गई । चक्रधर नगर थाने में इसकी सूचना दी गई । ए एस आई डी एस डहरिया ने होमगार्ड के गोताखोरों को लेकर दलबल सहित कुर नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । देर शाम तक मासूम बच्चे की कोई खोज खबर नहीं मिल सका । ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन शाम होने के कारण रोक दिया गया है ।



