केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया । अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे । जैसे ही इस बाबत जानकारी देश में फैली तो उत्तर प्रदेश खुशी से झूम उठा । वाराणसी, आगरा, अयोध्या समेत कई जिलों में जश्न मनाया गया । ढोल नगाड़ों की थाप पर लोगों ने तिरंगा फहराया और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । अब कश्मीर में तिरंगा फहराया जा सकेगा । विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे । भले ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की बात अलगाववादियों के गले अभी तक नहीं उतर पा रही हो, लेकिन इस त्योहारी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम युवक अपने सिर पर स्पेशल हेयर कटिंग “NO MORE 370 और NO MORE 35A ” कराकर मोदी सरकार के इस फैसले के साथ खड़े नजर आ रहें हैं ।
माहौल त्योहारी है ,भले ही बकरीद की वजह से या फिर राष्ट्रपर्व स्वतंत्रता दिवस के चलते | हर कोई सड़क से लेकर बाजार एक किया पड़ा है और दोनों की त्योहारों को मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है । लेकिन वाराणसी के मुस्लिम युवक इन त्योहारों को कुछ अपने ही अलग अंदाज में मनाने की तैयारी के लिए सैलून में समय दे रहें हैं और अपने सिर पर हेयर कटिंग कराकर “MORE 370 और NO MORE 35A” लिखवा रहें हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम युवकों का उन अलगाववादियों को बहुत ही क्लीयर कट संदेश है कि मोदी सरकार की वे मोदी सरकार के उठाए गए इस कदम के साथ है और इससे न केवल जम्मू-कश्मीर, बल्कि देश के मुसलमानो की भी तरक्की होगी और जम्मू कश्मीर का विकास हो सकेगा ।
हेयर कटिंग को 15 अगस्त तक के लिए “मुफ्त”
त्योहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम शोरूम और दुकान नए आफर दे रही हैं, तो इससे इतर वाराणसी के एक मुस्लिम सैलून संचालक ने अपने सैलून में इस खास हेयर कटिंग को 15 अगस्त तक के लिए “मुफ्त” कर रखा है । सैलून संचालक साजिद भी यहीं संदेश देना चाहते है कि 370 हटाने को लेकर सरकार का लिया गया फैसला मुस्लिमों और जम्मू-कश्मीर के हित में लिया गया फैसला है । बकायदा 15 अगस्त के मद्देनजर मुस्लिम सैलून संचालक ने देशभक्ती और तिरंगे के रंग में भी अपने सैलून को ढालने की कोशिश की है ।
सिर्फ अलगाववादियों के अभी देश में कही से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर नाराजगी जाहिर नहीं की है, बल्कि देश के कोने कोने से मुस्लिम समुदाय के लोग अपने तरिको से सरकार के इस कदम की सराहना करते नजर आ रहें हैं | इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और गंगा जमुनी तहजीब वाले बनारस के भी मुस्लिमोे की ओर से संदेश देने का अनोखा तरिका अपने आप में मील के पत्थर की तरह काम करेंगा ।