
बलौदाबाजार | पोते को शराब पीने के लिए मना करना दादी को महंगा पड़ गया | पोते को दादी की सिख रास नहीं आया ,उन्होंने रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया | मृतिका का नाम रंगहीन बाई है । जबकि हत्यारा उसका पोत उत्तम कुमार लहरी है । बहरहाल पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गया है |
जानकारी के मुताबिक दादी अपने शराबी पोता उत्तम कुमार लहरी को काम करने तथा शराब की लत को छोड़ने के लिए बार बार टोकती थी । आज एक बार फिर से दादी ने यह बात उत्तम कुमार लहरी के पास दोहराई | यह बात उत्तम को नागवार गुजरी उन्होंने तैश में आकर अपनी दादी रमहीन बाई पर राड ताबड़तोड़ हमला कर दिया | हमले से रामहीन घायल हो गई और जमीन में गिर गई | पड़ोसियों ने रंगहीन बाई को ईलाज के लिए शासकीय चिकित्सालय भाटापारा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी । रहमहीन बाई का हत्या करने का आरोप में आरोपी उत्तम कुमार लहरी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।