दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों पर बड़ा ऐलान किया है | वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए बैंकों के विलय की घोषणा की | इसके साथ ही 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए गए हैं | वित्त त्री के ऐलान के बाद अब 18 से घटकर 12 सरकारी बैंक रह जाएंगे | वहीं एसबीआई के बाद अब पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा | इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा |
वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय होगा | इसके साथ ही यह पांचवां सबसे बड़ा बैंक जाएगा | वहीं इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय होगा | जिसके बाद यह सातवां सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा | इसके अलावा केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक के साथ मर्जर होगा | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों का NPA घटा है और मुनाफ़ा बढ़ा है | 18 में से 14 बैंक मुनाफ़े की हालत में हैं | उन्होंने कहा कि नीरव मोदी जैसे मामले रोकने की कोशिश की जा रही है | रीटेल लोन में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है | उन्होंने कहा कि लोन की मंज़ूरी और निगरानी अलग-अलग होगी | सरकार ने जो फ़ैसले लिए थे, उन पर अमल की शुरुआत हो गई है | बैंक और NBFC के 4 टाइअप हुए |
इन बैंकों का हो रहा है विलय
1. PNB+ ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स+यूनाइटेड बैंक
2. केनरा बैंक+सिंडिकेट बैंक
3. यूनियन बैंक+आंध्राबैंक+कॉरपोरेशन बैंक
4. इंडियन बैंक+इलाहाबाद बैंक