Site icon News Today Chhattisgarh

बेरोजगार युवाओ के साथ खिलावड़ ,फर्जी कोयला कंपनी का वेबसाइट बनाकर निकाली 88,585 वैकेंसी , लाखो युवा हुए ठगी के शिकार |

रायपुर | SECL यानि साउथ इस्टर्न कोल्फील्ड लिमिटेड से मिलती- जुलती फर्जी कंपनी SCCL यानि साउथ सेंट्रेल कोलफील्ड लिमिटेड बनाकर लाखो बेरोजगार युवाओ  से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है | इस गिरोह ने  एक फर्जी वेबसाइट SCCL को तैयार किया और 88,585 पदाें के लिए वैकेंसी निकाल दी | जिसके लिए आवेदकाें से 180 से 350 रुपये तक परीक्षा शुल्क के रूप में मांगे गये हैं |  फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर लाखों युवाओं ने इस वेबसाइट के जरिये अप्लाइ किया, वहीं कई युवाओं ने आफलाइन भी अपने आवेदन को चेक सहित संबंधित जगह पर भेज दिया । इधर कोल अफसरों को जब इस फर्जी विज्ञापन की जानकारी मिली, तो अफसरों के होश ही उड़ गये । दरअसल कोल मिनिस्ट्री की किसी भी अनुषंगी ईकाई में नाम तो इस तरह के नाम से कोई ईकाई संचालित है और ना ही इतनी बड़ी वैकेंसी ही निकली है ।

 बताया जाता है नाैकरी चाहनेवाले बड़ी संख्या में युवा इस फर्जीवाड़े के झांसे में आ भी गये हैं | गिराेह ने बाकायदा फर्जी वेबसाइट तैयार की है |  वेबसाइट है-www.scclcil.in |  साइट पर काेल इंडिया और काेयला मंत्रालय का लाेगाे लगा है | साइट पर काेल इंडिया और काेयला मंत्रालय का लाेगाे भी लगा है, ताकि इसमें किसी भी तरह की कोई शक की गुंजाइश ना बच जाये । काेल इंडिया जिस तरह से अपनी वैकेंसी निकालती है, इसमें भी तरीका वही अपनाया गया |   काेल इंडिया के अफसरों ने बताया कि SCCL  के नाम से उनकी काेई अनुषंगी कंपनी नहीं है |  फर्जी वेबसाइट बनाकर इस तरह से फर्जी विज्ञापन 25 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था, 24 नवंबर तक आवेदन मंगाये गये थे। साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के नाम से फर्जी कंपनी व वेबसाइट बना 25 जुलाई को विभिन्न पदों के लिए 88,585 रिक्तियां निकाली  गयी | अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं |  इसकी अंतिम तिथि 19 अक्टूबर रखी गयी | वहीं परीक्षा शुल्क के नाम पर एससी-एसटी अभ्यर्थियों से 180 रुपये और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों सेे 350 रुपये की मांग की गयी है |   पैसे भी ऑनलाइन ही जमा करने काे कहा गया है |  

एमटीएस सर्वेयर की सर्वाधिक वैकेंसी 

एमटीएस सर्वेयर के लिए 20 हजार से भी अधिक वैकेंसी निकाली गयी है |  इसके अलावा अकाउंटेंट, अकाउंट क्लर्क, जूनियर क्लर्क,   कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टोनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टोनोग्राफर  (हिंदी), सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वेल्डर (गैस व  इलेक्ट्रिक), वेल्डर (एमआइजी), मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ड्रॉप्समैन (सिविल),  ड्रॉप्समैन (मैकेनिकल), प्लंबर, कार पेंटर, ट्रेड सुपरवाइजर, हैवी वेह्कल ड्राइवर, लिफ्ट ऑपरेटर, जूनियर सिविल इंजीनियर, जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर,  जूनियर इलेक्ट्रिशयन व असिस्टेंट मैनेजर आदि के नाम से भी वेकेंसी निकाली गयी है |  यह भी कहा गया है कि यदि किसी कारण से वेंकेसी रद्द हाे जाती है, ताे अभ्यर्थियाें के पैसे रिटर्न कर दिये जायेंगे | जिसके लिये अभ्यर्थियों से उनके बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से (मैंडेटरी) ऑनलाइन आवेदन के वक्त मांगी गयी है |  अभ्यर्थी का नाम, उनका  बैंक अकाउंट नंबर, आइएफएससी कोड आदि भरने को कहा गया है | कोयला कंपनी में बहाली के नाम पर  फर्जीवाड़ा, यह कोई नई बात नहीं है |  इस प्रकार का प्रयास पहले भी किया जाता रहा है |  फर्क इतना है कि पहले दुकानों पर फर्जी फॉर्म बेच कर ठगी की जाती थी |  परंतु अब फर्जी वेब-साइट के  माध्यम से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है |   

Exit mobile version