
मुंगेली | राज्य के मुंगेली जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है । बीती रात मुंगेली जिला उप जेल से चार गंभीर मामलों में विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं । घटना करीब रात 12:00 से 1:30 बजे के आसपास की है । कैदियों के पताशाजी के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है ।
चारों बंदी रात करीब बारह से एक बजे के बीच घटना को अंजाम देते हुए बैरक का ताला तोड़कर जेल के दीवार फांदकर हुए फरार हो गए । जैसे ही आधी रात को कैदियों के भागने की सूचना जेल प्रशासन को मिली जिसके बाद हड़ंकप मच गया ।
बताया जा रहा है जिस वक्त बंदी घटना को अंजाम दे रहे उस समय ड्यूटी पर तैनान 2 जेल प्रहरी सो रहे थे । चोरों बंदी उप जेल की बैरक नंबर तीन में थे । चारों बंदी की पहचान बेलगहना निवासी तरुण उर्फ़ छोटू उर्फ़ रितेश, धीरज,इंदल उर्फ़ इंद्रध्वज और सुरेश पटेल के रुप में की गई है । इन सभी पर हत्या बलात्कार नॉरकोटिक्स एक्ट के मामले कायम थे, और संबंधित कोर्ट में इनका ट्रायल चल रहा था ।
इस पूरे मामले में जेल प्रबंधन की खामी खुलकर सामने आई है । घटना के बाद जेल डीजी बी के सिंह ने एआईजी जेल ए टिग्गा को मुंगेली रवाना किया है और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है । प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैरक की खिड़कियों को जिसमें लोहे की मोटी सलाखें होती है। उन्हें काटा गया है। दीवाल पर भी सेंधमारी के निशान मिले हैं । फिलहाल मामले की जांच जारी है । आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है ।